नई दिल्ली 14 नवम्बर।थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति अक्तूबर महीने में छह महीने के उच्च स्तर 3.59 प्रतिशत पर पहुंच गयी।
सितंबर महीने में यह दो दशमलव छह प्रतिशत थी और पिछले साल इसी अवधि में थोक मुद्रास्फीति एक दशमलव दो सात प्रतिशत थी।
आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाने-पीने की वस्तुएं दोगुने से भी अधिक चार दशमलव तीन प्रतिशत महंगी हुई।सितम्बर के मुकाबले अक्तूबर में सब्जियों के भाव भी 36 दशमलव छह एक प्रतिशत बढ़े,जबकि प्याज की कीमतों में एक सौ 27 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई,लेकिन दालें 31 दशमलव शून्य-पांच प्रतिशत सस्ती हुई।