Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 395 रन का दिया लक्ष्य

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 395 रन का दिया लक्ष्य

विशाखापट्टनम 05 अक्टूबर। भारत ने पहले क्रिकेट टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका को 395 रन का लक्ष्‍य दिया है। आज चौथे दिन मेहमान टीम ने एक विकेट पर 11 रन बना लिए थे।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 431 रन बनाकर आउट हो गई।भारत को 71 रन की बढ़त प्राप्‍त हुई। भारतीय टीम ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 323 रन पर कर घोषित कर दी। रोहित शर्मा ने मैच में लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 127 रन और चेतेश्‍वर पुजारा ने 81 रन बनाए।

रोहित ने इसी के साथ दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गये जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में पदार्पण पर मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है।