Tuesday , September 17 2024
Home / जीवनशैली / डेट पर जाने से पहले जरुर कर ले ये खास तैयारी

डेट पर जाने से पहले जरुर कर ले ये खास तैयारी

जब भी कभी आप किसी रिलेशनशिप की शुरुआत करते हैं तो इसमें डेटिंग का महत्वपूर्ण स्थान होता हैं जहां आपको एक-दूसरे को जानने और समझने का मौका मिलता हैं। लेकिन डेट पर जाने से पहले आपको पूरी तैयारी करने की जरूरत होती हैं ताकि इम्प्रेशन अच्छा बना रहे। आपके द्वारा की गई कुछ गलतियां रिलेशनशिप को शुरू होने से पहले ही बर्बाद कर सकती हैं। यदि आप डेट पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी हो जाता है कि कुछ बातों का ध्यान रखें जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में…

डेट पर जा रहे हैं तो एक-दूसरे को गिफ्ट दें

डेट पर जा रहे हैं तो आपको एक-दूसरे को तोहफे में कुछ न कुछ देना चाहिए। पहली मुलाकात के लिए गिफ्ट खास होते हैं। गिफ्ट आपको एक-दूसरे के प्रति प्यार या व्यवहार जताने का मौका देते हैं। एक-दूसरे के प्रति अच्छे बरताव को जताने के लिए आप किसी महंगे गिफ्ट का चुनाव न करें, इसकी जगह आप चॉकलेट या फूल देकर भी अगले व्यक्ति को खुश कर सकते हैं। लड़के को गिफ्ट कर रहे हैं तो आप कुछ सिंपल जैसे डायरी या पेन व फूल दे सकते हैं वहीं लड़कियों को आप फूल व चॉकलेट दे सकते हैं।

डेट पर आपको अच्छा दिखना है और फेक नहीं

उसे महसूस कराएं कि यह डेट आपके लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए आपने तैयार होने में समय बिताया है। डेट पर जाते हुए हमेशा ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर के सामने फेक न दिखें। अगर आप फेक दिखेंगे तो ये बात आपकी पार्टनर को एक बार में पता चल जाएगी। आपको कुछ ऐसा होने का ढोंग नहीं करना चाहिए जो आप नहीं हैं। जो तुम हो, वही बनो।

डिस्टर्बेंस को रखें दूर

जब आप अपने पार्टनर से मिलती हैं तो आपकी यही इच्छा होती है कि आप दोनों को डिस्टर्ब करने वाला कोई ना हो ताकि आप दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता पाएं। अमूमन इसके लिए कपल्स मिलने के स्पेस पर अधिक फोकस करते हैं। (ऑनलाइन डेटिंग) लेकिन अब आप वर्चुअली मिल रही हैं और घर पर ही हैं, तब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप घर का ऐसा कोना चुनें, जहां पर आपको कोई डिस्टर्ब ना करें। शोर-शराबे वाली जगह पर ना बैठें। इसके अलावा, आप इंटरनेट कनेक्शन आदि पर भी ध्यान दें।

पसंद-नापंसद जान लें

आप डेट पर जा रहे हैं तो उससे पहले आप अगले इंसान की पसंद-नापसंद को जान लें। व्यक्ति की पसंद-नापसंद मालूम होगी तो आप बेहतर तरीके से डेट अरेंज कर सकेंगे और आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ेगा। आपको अपने पार्टनर की च्वॉइस को जानते हुए खाना ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। आप डेट के दिन को प्लान करने के लिए भी पार्टनर की मदद ले सकते हैं।

फूल देना खराब नहीं है

अपनी पहली डेट पर फूल लेकर जाना बहुत से लोगों को पुराना स्टाइल लगता है। उन्हें लगता है कि फूल लेकर जाना अच्छा नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप अपनी पहली डेट पर फूल लेकर जाते हैं तो आपकी पार्टनर को इसका बुरा नहीं लगेगा। उन्हें भी पता है कि आप डेट पर आए हैं और उन्हें इंप्रेस करना चाहते हैं। इसलिए अगर आपको फूल देना रोमांटिक लगता है तो आप ये काम जरूर करें।

सही जगह का चुनाव करें

अगर आप डेट पर जा रहे हैं तो आप सही जगह का चुनाव करें। लोकेशन का पॉजिटिव या निगेटिव असर मूड पर पड़ता है इसलिए जगह का चुनाव करना जरूरी है कि ताकि आप अगले व्यक्ति के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर सकें। बहुत से लोग इसका ध्यान नहीं रखते पर आप डेट पर जा रहे हैं तो आपको साफ-सफाई का भी ख्याल रखना है पहले खुद को चेक करें कि आप साफ हैं या नहीं उसके बाद जिस लोकेशन का चुनाव आपने किया है उसे चेक करें कि वहां साफ-सफाई है या नहीं।