Sunday , September 24 2023
Home / MainSlide / किसानों से खरीफ एवं उद्यानिकी फसलों का बीमा कराने की अपील

किसानों से खरीफ एवं उद्यानिकी फसलों का बीमा कराने की अपील

रायपुर 13 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी किसानों से अपनी खरीफ और उद्यानिकी फसलों का बीमा का बीमा कराने की अपील की है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी अपील में कहा है, कि मौसम की अनिश्चितता और स्थानीय प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी किसानों की आय बनी रहे, इसलिए फसलों को बीमित कराना जरूरी है। शासन द्वारा किसानों को फसल बीमा की सुविधा प्रीमियम राशि पर उपलब्ध कराई जा रही है। खरीफ फसलों के बीमा के लिए किसान भाइयों को प्रीमियम राशि का दो प्रतिशत  और उद्यानिकी फसलों के बीमा के लिए प्रीमियम राशि का पांच प्रतिशत अंशदान के रूप में देना होता है।किसान भाई थोड़ी सी रूचि और थोड़ी सी राशि जमा कर अपनी फसलों का बीमा कराकर  बड़े जोखिम से बच सकते हैं।

उन्होने कहा कि प्राकृतिक आपदा एवं मौसम की अनिश्चितता के चलते होने वाली फसल हानि,उत्पादन में कमी की भरपाई  मिलने बीमा दावा राशि से हो जाती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान धान सिंचित एवं असिंचित ,अरहर, मूंग, उड़द, मक्का एवं उद्यानिकी फसलों का बीमा 15 जुलाई तक करा सकेंगे।