iQOO 9T अमेजन इंडिया पर हुआ लिस्ट
- अमेजन माइक्रोसाइट के अनुसार, iQOO 9T इस सीरीज़ की तुलना में एक रिफ्रेश डिजाइन के साथ आता है।
- प्रमोशनल इमेज में 9T का रियर पैनल दिख रहा है। हम फोन में पीछे की तरफ BMW मोटरस्पोर्ट्स-थीम वाले डिजाइन को देख सकते हैं
- कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और हॉरिजॉन्टल LED फ्लैश मॉड्यूल है। इसमें ब्लैक कार्बन-फाइबर लुक मिलता है।
- हम उस पर वीवो का ‘V1+’ टेक्स्ट भी देख सकते हैं, जो इस बात की पुष्टि करता है कि इसमें कंपनी की इन-हाउस इमेजिंग चिप है। बता दें कि V1+ कंपनी की NPU (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) है, जो कैमरे के परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए में मदद करती है।
- डिजाइन और कैमरों के अलावा, अमेजन माइक्रोसाइट आपको कुछ फीचर्स की बेसिक जानकारी मिल सकती है। पता चला है कि iQOO 9T के एक शक्तिशाली चिपसेट, अच्छे कैमरे और बेहतर चार्जिंग के साथ आने का दावा किया गया है।
The need for speed is real and we are here for it. Coming soon @amazonIN#iQOO9T #MonsterInside #ComingSoon #iQOO9Series #AmazonSpecials pic.twitter.com/q1C5Xvzx6l
— iQOO India (@IqooInd) July 15, 2022
iQOO 9T के संभावित स्पेसिफिकेशंस
- हालांकि कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी है, लेकिन फोन के कुछ स्पेक्स सामने आएं है। iQOO 9T कंपनी का अगला पॉवरफुल हैंडसेट होगा, जो iQOO 9 Pro की जगह ले सकता है।
- इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट हो सकता है। यह TSMC के 4nm नोड पर आधारित ऑक्टा-कोर SoC है।
- फोन के दो स्टोरेज ऑप्शंस – 8GB/128GB और 12GB/256GB के साथ आ सकती है।
- इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट के साथ 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम हो सकता है। यह एंड्रॉयड 12 पर काम कर सकता है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक होगी।