Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

नई दिल्ली 16 जुलाई।पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।

भाजपा संसदीय बोर्ड की आज यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

श्री धनखड़ के उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सबसे बड़ी राहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काफी राहत महसूस की होगी।श्री धनखड़ का उनका छत्तीसगढ़ का आकड़ा था और उन्होने ममता को घेरने का कोई मौका नही छोड़ा।

उप राष्ट्रपति के उम्मीदवार को घोषित करने में एनडीए आगे निकल गया है जबकि राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करने में गैर भाजपा दल आगे थे।