Monday , July 1 2024
Home / बाजार / सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद

सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी तेजी रही है. आज सुबह भी बाजार हरे निशान के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद हरे निशान में ही बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 246.47 अंक यानी 0.45% की तेजी के साथ 54,767.62 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 49.60 अंक यानी 0.30% की तेजी के साथ 16,328.10 अंकों पर बंद हुआ है.

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत म‍िलने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में ग‍िरावट का रुख देखा गया. बीएसई सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही ग‍िरावट के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 269.27 अंक टूटकर 54,251.88 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी ग‍िरकर 16,187.05 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 में से 20 शेयर में ग‍िरावट देखी गई. अध‍िकतर सेक्‍टर दबाव में देखे गए.

ग्लोबल मार्केट का का हाल

आज ग्लोबल मार्केट में भी कारोबार के दौरान ग‍िरावट देखी गई. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि घरेलू शेयर बाजार ग‍िरकर खुलेगा. SGX निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. सोमवार को दमदार शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार में भी ग‍िरावट देखी गई. डाओ जोंस 600 प्‍वाइंट फिसलकर निचले स्तर पर बंद हुआ.

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज 19 जुलाई को फिर गिरावट दिखी है. आज LIC के शेयर 8.30 अंक यानी 1.19% की गिरावट के साथ 688.20 पर ट्रेड कर रहे हैं.