रायपुर 10 जून। छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के पवित्र स्थल गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ की घटना के विरोध में आज सतनामी समाज के उग्र लोग बलौदा बाजार कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गए और वहां तोड़फोड़ करने के साथ ही लगभग डेढ़ दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार सतनामी समाज के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर एव अन्य स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त को धता बताते हुए लगभग तीन चार हजार लोग जबरिया कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गए और तोड़फोड़ करने के साथ ही वहां खड़े सरकारी एवं अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
प्रदर्शनकारी काफी उग्र थे उन्होने पुलिस कर्मियों से भी मारपीट की और परिसर में ही स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय को काफी नुकसान पहुंचाया।पुलिस ने परिसर में स्थित कार्यालयों में मौजूद कर्मचारियों एवं अन्य लोगो को पीछे के रास्ते से किसी तरह सुरक्षित निकाला।इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों से वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।
राज्य सरकार ने इस घटना की संवेदनशीलता के मद्देनजर आज ही न्यायिक जांच की घोषणा की है।