Wednesday , December 11 2024
Home / खेल जगत / युजवेंद्र चहल के बर्थडे पर वाइफ धनश्री ने कही ये कमाल की बात

युजवेंद्र चहल के बर्थडे पर वाइफ धनश्री ने कही ये कमाल की बात

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकें. आज (23 जुलाई को) युजवेंद्र चहल अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनको कई दिग्गज बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच धनश्री ने पति युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए इंटस्टाग्राम पर खास बात लिखी है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

धनश्री ने किया ये पोस्ट  

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि लाइफ एक सफर है, लेकिन फिर भी कई मायनों में ये बहुत ही खूबसूरत है. आप एक अच्छे इंसान हैं और भगवान हमेशा आपके प्रति हमेशा दयालू रहें. मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं. धनश्री के इस कमेंट को फैंस बहुत ही ज्यादा पंसद कर रहे हैं

https://www.instagram.com/p/CgUzr9RI0zg/

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके द्वारा शेयर किए फोटोज फैंस को बहुत पंसद आते हैं. वह कोरियोग्राफ और डांसर हैं. धनश्री और चहल की मुलाकात लॉक डाउन के दौरान हुई थी, इसके बाद वह एक-दूसरे से मिलने लगे और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. साल 2020 में दोनों ने ही शादी करने का फैसला किया था.

शानदार फॉर्म में हैं युजवेंद्र चहल 

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने दो विकेट हासिल किए. वहीं, उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं. चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. चहल ने भारतीय टीम की तरफ से 65 वनडे मैचों में 113 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, 62 टी20 मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं.