Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / ईडी ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को किया गिरफ्तार

ईडी ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को किया गिरफ्तार

कोलकाता 23 जुलाई।प्रवर्तन निदेशालय ने आज स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और टीएमसी के वरिष्ठ नेता मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया।

श्री चटर्जी को चिकित्‍सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद उसे कोलकाता के बैंकशाल न्‍यायालय में पेश किया गया। न्‍यायालय ने चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय की दो दिन की हिरासत में भेज दिया।

चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को उनके घर से हिरासत में ले लिया गया है। अर्पिता के आवास से 21 करोड़ दो लाख रुपये की नकदी और 79 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया था। अर्पिता के फ्लैट से स्कूल सेवा आयोग के बंद लिफाफे में नकदी भी मिली है।पार्थ चटर्जी के निजी सहायक सुकांत आचार्य को भी हिरासत में लिया गया है।