Sunday , August 31 2025
Home / MainSlide / भारत ने ईरान में आतंकवादी हमले की निन्दा की

भारत ने ईरान में आतंकवादी हमले की निन्दा की

नई दिल्ली 06 दिसम्बर।भारत ने ईरान के बंदरगाह शहर चाबहार में आज हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।

पुलिस मुख्‍यालय के बाहर हुए इस हमले में कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गये और कई अन्‍य घायल हो गये हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्‍मेदार लोगों को जल्‍दी से न्‍याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि किसी भी आतंकी कार्रवाई का कोई भी औचित्‍य नहीं है।