नई दिल्ली 24 जुलाई।नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल सुबह सवा दस बजे संसद के केन्द्रीय कक्ष में भारत के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगी।
निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पारंपरिक समारोह में केन्द्रीय कक्ष पहुंचेंगे। प्रधान न्यायाधीश एन० वी० रमणा, श्रीमती मुर्मू को शपथ दिलाएंगे।
इस अवसर पर, राज्यसभा के सभापति एम० वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशन प्रमुख, संसद सदस्य तथा प्रमुख सैन्य और अन्य अधिकारी केन्द्रीय कक्ष में उपस्थित रहेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए केन्द्र सरकार के कुछ कार्यालय आंशिक रूप से बंद रहेंगे। कल सुबह छह बजे से दोपहर बाद दो बजे तक साउथ ब्लॉक, नार्थ ब्लॉक, रेल भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, संचार भवन, पी.टी.आई बिल्डिंग, आकाशवाणी भवन, सेना भवन, वायु भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन बंद रहेंगे।