Friday , September 19 2025

मस्जिद, मदरसा के लिए वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी

रायपुर 06 जून।कल 08 जून से धार्मिक स्थलों के खुलने के जारी आदेश के बीच छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने आज मस्जिद, मदरसा, दहगाह, कब्रिस्तान के लिए एडवाइजरी जारी की।

राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार मस्जिदों से मुसल्ला, जानमाज, चटाई, दरी हटा दी जाए, फर्श पर नमाज अदा की जाए। सभी वक्त की नमाज के बाद फर्स को विशेष रूप से साफ कराया जाए। मस्जिदों में टावेल न रखी जाए और वजूखाना, टॉयलेट के उपयोग से बचे। मस्जिदों के हौंज खाली रखें। हैण्ड वाश, साबुन आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।

थर्मल स्कैनर उपकरण की व्यवस्था कर आने वालों की थर्मल स्कैनिंग की जाए। आम जमाती मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए वजू अपने-अपने घरों से बनाकर आएं। आम जमाती स्वयं की टोपी, तस्बीह आदि का उपयोग करें। मास्क का उपयोग अवश्य किया जाए। जमाती सभी वक्त की सिर्फ फर्ज नमाजें मस्जिदों में अदा करें। सुन्नत और नवाफिल नमाजें अपने-अपने घरों में अदा करें। 10 वर्ष तक के बच्चे और 65 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें।

दरगाह और कब्रिस्तान के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दरगाह और कब्रिस्तान में भीड़ जमा ना की जाए, फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। दरगाह में चादर, मजार को हाथ ना लगाएं, दूर से ही जियारत करें। फातेहा दूर से पढ़ें। फर्श की लगातार साफ-सफाई करें, हैण्ड वाश और साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए।