Monday , July 1 2024
Home / बाजार / शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में लगातार बढ़ोतरी के बाद आज फिर गिरावट दर्ज की गई. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार आज सुबह बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद लाल निशान पर ही बंद हुआ. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 497.73 अंक यानी 0.89% की गिरावट के साथ 55,268.49 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 163.20 अंक यानी 0.98% की गिरावट के साथ 16,467.80 अंकों पर बंद हुआ है.

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत म‍िलने से मंगलवार की सुबह भी को घरेलू शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी गई. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और 50 अंक वाला न‍िफ्टी हरे न‍िशान के साथ खुले. शुरुआत में सेंसेक्‍स 68.16 अंक की तेजी के साथ 55,834 पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी मामूली तेजी के साथ 16,632.90 अंक पर खुला. हालांक‍ि शेयर बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें ग‍िरावट देखी गई. सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्‍स 270 अंक टूट गया और न‍िफ्टी 86 अंक टूट गया.

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज 26 जुलाई को फिर गिरावट दिखी है. आज LIC के शेयर 8.45 अंक यानी 1.24% की गिरावट के साथ 675.50 पर ट्रेड कर रहे हैं.