Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी, एफआईआर दर्ज..

लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी, एफआईआर दर्ज..

लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी हो गई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर में 1090 चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क के फौव्वारे में हाथियों की छोटी-बड़ी कई मूर्तियां लगी हैं. हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की यह घटना हुई है.

जानकारी के मुताबिक पार्क के मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जो हर छोटी और बड़ी चीज पर नजर रखते हैं. रोज दोनों समय हाथियों के मूर्ति की गिनती की जाती है. जिसका रिकॉर्ड उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे में यहां से मूर्ति का चोरी होना अपने आप में चौंकाने वाली बात है.

चोरी के बाद से वहां पर तैनात कर्मचारियों से लेकर सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है. एडीसीपी सेंट्रल जोन राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक हाथी की मूर्ति चोरी हुई है. इस मामले की गंभीरत से जांच की जा रही है. मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा.