Tuesday , September 16 2025

भारत ने श्रीलंका को 231 रन बनाने का दिया लक्ष्य

कोलकाता 20 नवम्बर।कोलकाता क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने श्रीलंका को 231 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।

भारत ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 352 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी।ताजा समाचार मिलने तक श्रीलंका के दो विकेट पर सात रन बने थे।

इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने 104 रन की अविजित पारी खेल कर 18वां टैस्ट शतक पूरा किया।भारत की ओर से के एल राहुल ने 79,  शिखर धवन ने 94 और चेतेश्वर पुजारा ने 22 रन बनाये।

श्रीलंका की ओर से लकमल और शनका ने तीन-तीन विकेट लिये। पेरेरा और गमागे को एक एक विकेट मिला।