पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 79.3% बढ़ गया है। इस तिमाही में मुनाफा 1,209 करोड़ रुपये रहा। तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 12% बढ़कर 8,838 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, परिचालन आय 10,020 करोड़ रुपये के स्तर पर रही।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीएसई फाइलिंग में कहा, “वैश्विक अग्रिम 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8.39 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिसमें घरेलू अग्रिम 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, वैश्विक जमा 8.5 प्रतिशत बढ़कर 9.09 लाख करोड़ रुपये है, जबकि वैश्विक जमा 8.5 प्रतिशत बढ़कर 10.32 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
बता दें कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 0.68% की गिरावट के साथ 116.35 रुपये के स्तर पर रहा। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 60,117.09 करोड़ रुपये है। 11 अप्रैल 2022 को बैंक का 52 वीक का हाई 122.65 रुपये था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India