Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जगदीप धनखड देश के 14वें उप राष्ट्रपति निर्वाचित

जगदीप धनखड देश के 14वें उप राष्ट्रपति निर्वाचित

नई दिल्ली 06 अगस्त।एनडीए उम्‍मीदवार जगदीप धनखड देश के 14वें उप राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।

उप राष्ट्रपति पद के लिए आज ही मतदान हुआ था,जिसके बाद मतगणना हुई जिसमें श्री धनखड को 528 वोट मिले जबकि विपक्ष की उम्‍मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं। आज हुए इस चुनाव में कुल 725 सांसदों ने मतदान किया। लोकसभा के महासचिव उत्‍पल कुमार सिंह ने श्री जगदीप धनखड़ के उपराष्‍ट्रपति निर्वाचित होने की घोषणा की।श्री जगदीप धनखड़ के उपराष्‍ट्रपति निर्वाचित होने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे मुलाकात की और जीत की बधाई दी।

राजस्थान के झुंझुनु जिले के केठाना गांव में किसान परिवार में पैदा हुए जगदीप धनखड़ ने 1990 में चन्द्रशेखर सरकार में केन्द्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने जुलाई 2019 से इस साल जुलाई तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। श्री धनखड़ एक बार लोकसभा के लिए और एक बार राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए। उन्‍हें 1979 में राजस्थान बार काउंसिंल में वकील के रूप में नामांकित किया गया और 1990 से वे मुख्यरूप से उच्चतम न्यायालय में वकालत करते रहे। वह राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।