खाने के व्यंजनों में जान डालने वाली दालचीनी को आप सभी पसंद करते होंगे। यह स्वाद और खुशबू के लिए पहचानी जाती है। जी दरअसल दालचीनी रसोई का एक ऐसा मसाला है, जिसके बिना मसालों की गिनती अधूरी है। हालाँकि बालों से जुड़े दालचीनी के फायदे अनगित हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जी दरअसल इसके इस्तेमाल के बाद हेयरफाल और गंजेपन को रोका जा सकता है। आइए बताते हैं कैसे?
किन चीजों से मिलती है राहत-
स्टाइलक्रेज के मुताबिक दालचीनी से हेयरफाल और गंजेपन पर कंट्रोल होता है।
दालचीनी के इस्तेमाल से सिर में किसी तरह का इन्फेक्शन नहीं होता।
दालचीनी के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है।
दालचीनी के इस्तेमाल से सिर में खुजली, रूसी, जलन और सूजन नहीं होती।
दालचीनी के इस्तेमाल से सिर से जुएं भाग जाती है।
कीमोथेरेपी रोगियों के बालों के लिए दालचीनी काफी फायदेमंद है।
दालचीनी के इस्तेमाल से दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलता है।
इस तरह लगा सकते हैं-
दालचीनी के तेल में शहद और जैतून का तेल मिलाकर हेयर मास्क बालों में लगाना चाहिए।
दालचीनी के साथ हल्दी का हेयर मास्क बालों में लगाना चाहिए।
दालचीनी और अंडे का हेयर मास्क बालों में लगाना चाहिए।
दालचीनी और नारियल के तेल से बालों को पोषण मिलता है, इनको लगाना चाहिए।
दालचीनी और लौंग का हेयर मास्क बालों में लगाना चाहिए।
दालचीनी, बादाम का तेल और केले का हेयर मास्क बालों में लगाना चाहिए, यह बालों को झड़ने से रोकता है।
दालचीनी के साथ दही और एवोकाडो का हेयर मास्क बालों में लगाना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India