Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / लांजी तहसील के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला साड़रा के 28 छात्र-छात्राएं दूषित पानी पीने से हुए बीमार

लांजी तहसील के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला साड़रा के 28 छात्र-छात्राएं दूषित पानी पीने से हुए बीमार

लांजी तहसील अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला साड़रा में अध्ययनरत 28 स्कूली बच्चे गुरुवार को स्कूल के पानी टंकी का पानी पीने से एक के बाद एक छात्रों को उल्टी, चक्कर व पेट दर्द की समस्या शुरू हो गई।इसकी जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप के हालात मंच गए।छात्रों के अभिभावकों द्वारा स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लांजी में लाकर भर्ती किया गया है।जहां पर सभी का छात्रों का इलाज किया जा रहा है।इसकी जानकारी मिलने पर शासकीय स्कूल में निरीक्षण करने के लिए लांजी एसडीएम ज्योति ठाकुर, लांजी थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और उनके साथ ग्राम पंचायत साडरा व जनपद पंचायत लांजी की टीम भी मौजूद रही।एसडीएम ज्योति ठाकुर, शंकर सिंह चौहान लांजी सिविल अस्पताल पहुंचकर छात्रों की तबीयत के संबंध में जानकारी ली गई।
इन्हें कराया है गया भर्ती शासकीय माध्यमिक शाला साड़रा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा छठवीं से दुर्गेश उपाध्याय, आदित्य पिता लोकेश राऊत, आयुष नंदनवार, घनेंद्र गजबे, ओमप्रकाश घोरमारे, जिगर हनोते, नैतिक हनोते, भविष्य चौहान, गौरी बागड़े, कलावती घोरमारे और कक्षा सातवीं से देशांत ढोक, दुर्गेश घोरमारे, आदित्य बिलावर, ओमप्रकाश गायकवाड़, प्रकाश तिलगाम, अंशु रामटेके, नैतिक धनोले, हरषीत पटले, घनश्याम चौधरी, अनिकेत चौहान, आरित वल्थरे, माही खोब्रागड़े व कक्षा आठवीं से भूमिका घोरमारे, सुजल रामटेके, रौनक सोनटेके, आदित्य वासनिक, सायत्री मंशुरे को सिविल अस्पताल लांजी में भर्ती किया गया है। चक्कर आना, उल्टी व पेट दर्द की समस्या अस्पताल में भर्ती छात्रों ने बताया कि स्कूल की पानी टंकी से पानी पीने के बाद उन्हें अचानक चक्कर, उल्टियां होने लगी और पेट दर्द होने की समस्या हो रही थी।जिसकी सूचना उन्होंने अपने शिक्षक को तुरंत दी।उसके बाद सभी को अस्पताल में लाया गया है।