Friday , January 10 2025
Home / मनोरंजन / एक्ट्रेस सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट ने दी श्रद्धांजलि 

एक्ट्रेस सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट ने दी श्रद्धांजलि 

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और हरियाणा बीजेपी नेत्री सोनाली फोगट का सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने से मजह 42 साल की उम्र में निधन हो गया। टिक-टॉक स्टार के निधन की खबर ने टीवी इंडस्ट्री के झकझौर कर रख दिया है। अब कलाकार उन्हें याद करते हुए उनकी इस असमयिक निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर दिवंगत एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 में उनके साथ शो का हिस्सा रहे अभिनेता अभिनव शुक्ला ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अनिभव ने एक्ट्रेस के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, सोनाली जी के असामियक निधन से दुखी और निराश हूं। उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। जीवन बहुत ही अप्रत्याशित है। और मुझे फिर से ये कोट्स याद आ रहा है। जीवन को अपने आखिरी दिन की तरह जियो, क्योंकि एक दिन आप सही होने जा रहे हैं। https://twitter.com/ashukla09/status/1561955970426621952?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1561955970426621952%7Ctwgr%5Eb33945029733b92a16cceb3202f6b9481d330921%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Ftv-celebs-on-sonali-phogat-death-rubina-dilaik-ali-goni-abhinav-shukla-heartbroken-by-sonali-phogat-death-remembered-the-actress-23004545.html निक्की तंबोली एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनाली के साथ बिग बॉस के दिनों की एक थ्रोबैक वीडियो साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस वीडियो में दोनो एक गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

  पवित्रा पुनिया एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने एक समाचार वेब साइट से एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ये बहुत ही भयाक खबर है। मैं स्तब्ध हूं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये सच है। हे भगवान, मेरा दिल उनकी छोटी बेटी के लिए बारे में सोच कर बैठा जा रहा है। इतनी कम उम्र में अपने माता-पिता को खो देना बेहद दर्दनाक है। रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 के घर में रूबीना और सोनाली के बीच जोरदार कैट फाइट देने को मिली थी। अब रूबीना ने उनके निधन पर दुख जताते हुए लिखा, इस खबर से बहुत दुख हुआ। सोनाली की आत्मा को शांति मिले। जैस्मिन भसीन वहीं, एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने ईटाइम्स से कहा, ये बहुत की बात है। सोनाली बहुत ही प्यारी, हंसमुख थी। वो हमेशा मुझे प्यार करती थी। ये उनके जाने का वक्त नहीं था। अली गोनी अभिनेता अली गोनी ने सोनाली फोगाट के निधन पर दुख जताते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक टूटा हुआ दिल पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। हिमांशी खुराना  हिमांशी खुराना ने दिवंगत एक्ट्रेस की एक तस्वीर साझा कर उन्हें याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धजांलि अर्पित की है।