Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / नेपाल में संसदीय और प्रांतीय चुनाव के लिए कल मतदान

नेपाल में संसदीय और प्रांतीय चुनाव के लिए कल मतदान

काठमांडू 25 नवम्बर।नेपाल में संसदीय और प्रांतीय चुनाव के पहले चरण के लिए कल मतदान होगा। इस चरण में 37 संसदीय सीटों और उत्तरी नेपाल के 32 पहाडी जिलों की प्रांतीय एसेम्बलियों की 74 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।मतदान वाले जिलों में नेपाल से लगी भारत और चीन की सीमा सील कर दी गयी है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री और न्यायशक्ति पार्टी नेपाल के संयोजक बाबू राम भट्टाराय तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री और सीपीएन माओवादी केंद्र के वरिष्ठय नेता नारायण काजी श्रेष्ठ समेत 702 उम्मीदवार पहले चरण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

यूरोपीय संघ और भारत सहित अनेक देशों के अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को चुनाव की निगरानी के लिए आमंत्रित किया गया है। इस ऐतिहासिक चुनाव को नेपाल में संघीय प्रजातंत्र स्थापित करने की दिशा में अंतिम कदम माना जा रहा है। दूसरे और अंतिम चरण में पैंतालिस जिलों के लिए सात दिसम्बर को मतदान होगा।