Friday , January 10 2025
Home / मनोरंजन / इस मंथ रिलीज होने के लिए तैयार हैं ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की स्टारर फिल्म विक्रम वेधा

इस मंथ रिलीज होने के लिए तैयार हैं ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की स्टारर फिल्म विक्रम वेधा

Hrithik Roshan in Vikram Vedha: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा इस मंथ के अंत में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जबकि सैफ अली कान एक पुलिस आधिकारी का किरदार प्ले करते हुए दिखाई देंगे।
ऋतिक रोशन के लिए खास है फिल्म अब ऋतिक रोशन के किरदार वेधा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि वो इस फिल्म में तीन तरह के अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म ऋतिक रोशन के करियर के लिए माइनस्टोन भी है क्योंकि ये उनके करियर की 25वीं फिल्म है।
Hrithik Roshan
सूत्रों ने बताया कि विक्रम वेधा में वेधा की यात्रा और बैक स्टोरी को शोकेस करेगी। इसके लिए, ऋतिक फिल्म में 3 अलग-अलग लुक में दिखाई देंगे। ट्रेलर वेधा के इन तीनों रंगों को दिखाया जा सकता है। जिसको देख कर फैंस खुद को उत्साहित महसूस करेंगे। साथ ही सूत्रों ने ये भी कहा, अभिनेता ने इस बात का भी पूरा ध्यान रखा कि वो खुद को ट्रांसफॉर्म करने के साथ-साथ लोगों को अपने किरदार से सरप्राइज दे सकें।
Hrithik
हाल में रिलीज हुए विक्रम बेधा के टीजर को दर्शकों द्वारा काफी धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और जिसके बाद ये सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हिंदी फिल्म के टीजर के रूप में सामने आया है। ऐसी होगी विक्रम वेधा की कहानी आपको बता दें, इस फिल्म में ऋतिक रोशन साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति द्वारा निभाए गए एक शातिर अपराधी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सैफ अली खान आर. माधवन द्वारा निभाई एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जो हर बार अपराधी द्वारा सुनाई कहानी में फंस जाता है और उसको पकड़ने में असमर्थ रहता है।
Vikram Vedha
30 सितंबर को रिलीज होगी विक्रम वेधा ये फिल्म विक्रम वेधा साल 2017 में आई आर. माधवन और विजय सेतुपति की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म को पुष्कर और गायत्री निर्देशन में बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्मात वाई नॉट स्टूडियों के बैनर तले किया जा रहा है। वहीं इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 30 सितंबर, 2022 में रिलीज होगी।