Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / गेंदबाज़ी रैंकिंग में राधा यादव दूसरे स्थान पर

गेंदबाज़ी रैंकिंग में राधा यादव दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली 30 दिसम्बर।क्रिकेट आई.सी.सी. महिला गेंदबाज़ी रैंकिंग में भारत की बाएं हाथ की स्‍पीनर राधा यादव को दूसरे स्थान पर रखा गया है। दीप्ति शर्मा पांचवें और पूनम यादव छठे स्थान आ गयीं।

बल्लेबाज़ों में जेमिमा रोडरिक्स ने चौथा स्थान बरकरार रखा है। स्मृति मंधाना सातवें और हरमनप्रीत कौर नौवें स्थान पर ही कायम हैं।

महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर कायम है। ट्वेंटी-ट्वेंटी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बैट्स पहले स्थान पर बनी हुई है।