रायपुर 26 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बिलासपुर जिलेमें इलाहाबाद से आ रही एक यात्री बस की हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।यह दुर्घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पेण्ड्रा के पास केन्दा-बंजारी घाट में हुई।
डा.सिंह ने यहां जारी शोक सन्देश में हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।उन्होने बिलासपुर जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि एक प्राइवेट कंपनी की यह यात्री बस इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही थी। केन्दा-बंजारीघाट में अनियंत्रित होकर पलट जाने के फलस्वरूप यह दुर्घटना हुई।इसमें छह लोगो की मौत हो गई जबकि लगभग 30 लोग घायल हो गए।