Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / राजनादगांव में होटल व्यवसायी के 08 साल के बच्चे के अपहरण

राजनादगांव में होटल व्यवसायी के 08 साल के बच्चे के अपहरण

राजनादगांव 08 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में मोटर सायकल पर सवार दो युवकों ने आज देर साम होटल व्यवसायी के 08 साल के बच्चे को अपहरण कर लिया और भाग गए।

मिली जानकारी के अनुसार खंडेलवाल कॉलोनी राजनांदगाँव में होटल व्यवसायी के 08 साल के बच्चे के  अपहरण का मामला सामने आया है। बाईक सवार दो युवकों ने घर के सामने खेल रहे होटल व्यवसायी विनोद लुल्ला के बेटे नितिक लुल्ला को किडनेप कर भाग खड़े हुए।

घटना की जानकारी मिलते ही उप पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, वरि.पुलिस अधीक्षक बी.एस.धु्रव, अति.पुलिस अधीक्षक शहर यू.बी.एस.चौहान, सीएसपी राजनांदगाँव श्यामसुंदर शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र चुतर्वेदी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की विवेचना कर रहे हैं।

शहर में चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी ग्रे पैन्ट पहने हुए हैं मेाटरसायकल का  साईलेन्सर फटा हुआ है जो बहुत आवाज कर रही है।दोनों बाईक सवार दुबले पतले फुल बांह का शर्ट पहने हुए और मुँह में रूमाल बांधे हुए हैं।