Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / सहसपुर लोहारा सीएमओ विकास नारायण सिंह निलंबित

सहसपुर लोहारा सीएमओ विकास नारायण सिंह निलंबित

रायपुर, 16 सितम्बर।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

संयुक्त सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आज जारी आदेश के तहत निलंबन की यह कार्यवाही शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं शासन के आदेशों के अवहेलना के फलस्वरूप की गई है।

निलंबित सीएमओ विकास नारायण सिंह का मुख्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग नियत किया गया है।