Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में बनेगा फीस नियामक आयोग

छत्तीसगढ़ में बनेगा फीस नियामक आयोग

रायपुर 18 जुलाई।विधानसभा में आज स्कूल शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के निजी स्कूलों में फीस निर्धारण के लिए फीस नियामक आयोग गठित किए जाने की घोषणा की।

श्री टेकाम ने कहा कि शिक्षा अधिकार कानून(आरटीई) के तहत केवल कक्षा आठ तक ही फीस निर्धारित किए जाने का ही प्रावधान है,पर राज्य सरकार ने निजी स्कूलों में फीस की मनमानी बढ़ोत्तरी की शिकायतों के मद्देनजर 12वीं तक की फीस निर्धारण के लिए आयोग बनाने गठित करने का निर्णय लिया है।

उन्होने प्रश्नोत्तरकाल में भाजपा के रजनीश कुमार सिंह तथा अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि इसके लिए कमेटी के गठन का प्रकरण प्रक्रियाधीन है।कमेटी विभिन्न राज्यों का दौरा कर वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल करेंगी।विपक्ष के नेता धरम कौशिक ने निजी स्कूलों में मनमानी फीस बढाए जाने तथा किताब कापी एवं ड्रेस के लिए दुकाने निर्धारित किए जाने का उल्लेख किया।