Tuesday , September 17 2024
Home / खेल जगत / टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन की अगुवाई में टीम का किया ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन की अगुवाई में टीम का किया ऐलान

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन की अगुवाई में मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. न्यूजीलैंड ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीम में तीन बदलाव किए हैं. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है जो सातवीं बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगा. 7वीं बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए न्यूजीलैंड की टीम में मार्टिन गुप्टिल अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. मार्टिन गुप्टिल पहले टी20 वर्ल्ड कप से ही न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा बनते आ रहे हैं. वहीं, फिन एलन और माइकल ब्रेसवेल पहली बार सीनियर टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों और लॉकी फर्ग्यूसन को काइल जैमीसन, टॉड एस्टल और टिम सीफर्ट की जगह टीम में लिया गया है.
तीसरी बार विलियमसन को कमान  केन विलियमसन तीसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की अगुवाई करेंगे. हाल ही में एक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को अस्वीकार करने वाले ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशाम को भी टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेलेगा. ये टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा. वहीं, सेमीफाइनल का आयोजन 9 और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल में होगा. टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम:  केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।