Thursday , September 18 2025

इंग्लैंड ने भारत को 420 रन का दिया लक्ष्य

चेन्नई 08 फरवरी।क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्‍लैंड ने भारत को 420 रन का लक्ष्‍य दिया है। जवाब में चौथे दिन भारत ने एक विकेट पर 39 रन बना लिए हैं।

शुभमन गिल 15 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर थे।रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए।इससे पहले इग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन बनाकर आउट हुई। रविचन्‍द्रन अश्विन ने छह विकेट लिए।

भारत ने पहली पारी में 337 रन बनाये थे। वांशिगटन सुंदर ने नाबाद 85 रन की पारी खेली।