Saturday , May 18 2024
Home / MainSlide / राजनीतिक दल चुनावी वायदों को पूरा करने के बारे में दे प्रामाणिक जानकारी- आयोग

राजनीतिक दल चुनावी वायदों को पूरा करने के बारे में दे प्रामाणिक जानकारी- आयोग

नई दिल्ली 04 अक्टूबर।निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से चुनावी वायदों की वित्तीय आवश्‍यकता पूरी करने के बारे में घोषणापत्र में प्रामाणिक जानकारी देने को कहा है।

आयोग ने आदर्श चुनाव संहिता में संशोधन प्रस्तावित किया है।इसमें प्रस्तावित किया हैं कि घोषणा पत्रों में चुनाव वादों का औचित्य दिखना चाहिए।

सभी राजनीतिक दलों को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने 19 अक्तूबर तक आदर्श चुनाव संहिता में प्रस्तावित संशोधनों पर उनसे राय मांगी है।