Saturday , October 11 2025

शाह ने बिहार में महागठबंधन सरकार पर फिर किया हमला

सारण 11 अक्टूबर।गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में महागठबंधन सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जो लोग जयप्रकाश नारायण के अनुयायी होने का दावा करते हैं, उन्‍होंने उनकी समाजवादी विचारधारा को तिलांजलि दे दी है।

श्री शाह ने जयप्रकाश नारायण के जन्‍मस्‍थल सारण जिले के सिताबदियारा में बाद कहा कि जयप्रकाशजी ने जीवनभर सत्‍ता के लिए कुछ नहीं किया, पूरा जीवन सिद्धांत के लिए और आज पांच-पांच बार सत्‍ता के लिए पाला बदलने वाले लोग, बिहार के मुख्‍यमंत्री बनकर बैठे हैं। बिहार की जनता को तय करना है कि जयप्रकाश के दिखाए हुए रस्‍ते पर चलने वाली, नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली भारतीय जनता पार्टी च‍हिए या जयप्रकाश के रास्‍ते से भटक कर, सत्‍ता के लिए समाधान करने वाली गठजोड़ की सरकार है।

श्री शाह ने इससे पूर्व जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का यहां अनावरण किया और कहा कि जयप्रकाश नारायण ने अपना पूरा जीवन राष्‍ट्र और समाज के लिए समर्पित कर दिया था।