Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर लोगों को कर रहा हैं गुमराह – शाह

विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर लोगों को कर रहा हैं गुमराह – शाह

शिमला 27 दिसम्बर।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।

श्री शाह ने आज यहां राज्‍य की भाजपा सरकार के दो वर्षों पूरा होने पर आयोजित एक रैली में कहा कि..ये कांग्रेस पार्टी अफवाहें फैला रही है कि इससे मुसलमान भाइयों की नागरिकता जाने वाली है। मैं चैलेंज देता हूं ये पूरे एक्‍ट के अंदर किसी की भी नागरिकता लेने का अगर प्रावधान है तो कृपया आप बता दीजिए..।

उन्होने पहले की सरकारों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करके, राष्‍ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया था लेकिन भाजपा सरकार ने सर्जिकल स्‍ट्राइक और हवाई हमले करके घुसपैठ पर लगाम लगाई।श्री शाह ने 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक के एम-ओ-यू को बहुत ही कम समय में धरातल पर उतारने के लिए जयराम सरकार की प्रशंसा की।