Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब श्रेणी का दर्ज

दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब श्रेणी का दर्ज

नई दिल्ली 25 अक्टूबर।दिल्‍ली में दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद आतिशबाजी के कारण आज सवेरे दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर बेहद खराब श्रेणी दर्ज किया गया।

केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह सात बजे वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 326 था। दिल्‍ली सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में दिवाली के अवसर पर पटाखों के जलाने पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन राजधानी में आधी रात के बावजूद भी पटाखों का शोर सुनाई दे रहा था।

शून्‍य से 50 तक वायु गुणवत्‍ता अच्‍छी मानी जाती है। 51 से 100 तक के बीच वायु गुणवत्‍ता संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्‍य तथा 201 से 300 के बीच खराब मानी जाती है।