Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सीबीआई ने उद्योगपति विक्रम कोठारी के खिलाफ दर्ज किया मामला

सीबीआई ने उद्योगपति विक्रम कोठारी के खिलाफ दर्ज किया मामला

कानपुर 19 फरवरी। केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और अन्य के खिलाफ विभिन्न बैंकों से लिए गए आठ अरब रूपये का ऋण नहीं चुकाने का मामला दर्ज किया है।

सीबीआई इस मामले में कोठारी, उसकी पत्नी और पुत्र से पूछताछ कर रही है। कानपुर में कोठारी और अन्य आरोपियों की परिसंपत्तियों पर छापे भी मारे जा रहे हैं।

कानपुर स्थित इस कंपनी के मालिक ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज लिया था जिसे इन बैंकों ने कथित रूप से डूबा कर्ज घोषित किया है।