Sunday , October 6 2024
Home / देश-विदेश / फारूक अब्दुल्ला ने की पार्टी मुख्यालय में पद छोड़ने की घोषणा, अगले महीने होंगे NC के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव..

फारूक अब्दुल्ला ने की पार्टी मुख्यालय में पद छोड़ने की घोषणा, अगले महीने होंगे NC के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव..

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। इस बात की पुष्टि एनसी के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने की है। अब पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले महीने होंगे। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पार्टी की कमान मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सादिक ने जानकारी दी है कि इसके संबंध में जल्दी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया गया जल्दी ही चुनाव के लिए नामांकन भी आमंत्रित किए जाएंगे। फिलहाल, पार्टी में चुनाव होने तक फारूक अध्यक्ष बने रहेंगे। उन्होंने नम आंखों के साथ पार्टी मुख्यालय में पद छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पार्टी की कमान संभालने की अब अनुमति नहीं देता। मीटिंग के दौरान अब्दुल्ला ने पार्टी नेताओं को दल को मजबूत करने अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों तक पहुंच बनाने के लिए कहा। बैठक में घाटी के हालात और पार्टी से जुड़ी मामलों पर चर्चा की गई। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने भी अध्यक्ष को क्षेत्रों में जारी गतिविधियों की जानकारी दी। अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारे कैडर को लोगों और प्रशासन के बीच पुल की तरह काम करना होगा। जब हम हमारे हकों के लिए शांति से लड़ रहे हैं, उस दौरान हमें जन कल्याण पर भी ध्यान देना होगा। आपको लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए असाधारण सेवा करने की जरूरत है।’ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने क्षेत्र के प्रभारियों से चुनावों को लेकर तैयार रहने के लिए कहा है।