Saturday , September 14 2024
Home / देश-विदेश / प्रयागराज पहुंचे काशी संगमम सम्मेलन के पर्यटक..

प्रयागराज पहुंचे काशी संगमम सम्मेलन के पर्यटक..

प्रयागराज। काशी संगमम सम्मेलन के पर्यटक सोमवार दोपहर प्रयागराज पहुंचे। अलग अलग बसों से पर्यटक संगम पहुंचे। वीआईपी घाट पर जीजीआईसी की छात्राओं ने तिलक लगाकर पर्यटकों का स्वागत किया। यहां पंडाल में सांसद केशरी देवी पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद यात्री 14 नावों से संगम गए। तमिल पर्यटकों के लिए यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। इसके बाद पर्यटक अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर, शंकर विमान मंडपम जाएंगे। बाद में आजाद पार्क, संग्रहालय और स्वामी नारायण मन्दिर जाएंगे। 215 पर्यटकों का जत्था प्रयागराज से अयोध्या जाएगा। इस दल में 41 महिला पर्यटक हैं। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी पर्यटकों का आजाद पार्क में स्वागत करेंगी।