Saturday , November 1 2025

रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों में यथास्थिति बरकरार रखी

मुबंई 06 फरवरी।देश में आर्थिक मंदी के बावजूद भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तवर्ष 2019-20 के लिए अपनी छठी और आखिरी द्विमासिक मौद्रिकनीति समीक्षा में मूल नीतिगत दरों में यथास्थिति बरकरार रखी है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में छह सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से यथास्थिति बनाये रखने का फैसला किया।

तरलता समायोजन सुविधा के अंतर्गत रेपो रेट को 5 दशमलव 1-5 प्रतिशत पर बनाए रखा गया है। रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसे भी 4 दशमलव 9-0 के स्तर पर ही बनाए रखा गया है।