Sunday , October 6 2024
Home / बाजार / Uco Bank के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी, 5 दिन में ही 40% से ज्यादा चढ़े शेयर

Uco Bank के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी, 5 दिन में ही 40% से ज्यादा चढ़े शेयर

पब्लिक सेक्टर बैंक, यूको बैंक (Uco Bank) के शेयरों में पिछले कुछ दिन में जबरदस्त तेजी आई है। यूको बैंक के शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 40 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। सरकारी बैंक के शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 15 रुपये से बढ़कर 21 रुपये के पार पहुंच गए हैं। यूको बैंक के शेयरों ने 22 नवंबर 2022 को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया और बैंक के शेयर 21.35 रुपये पर पहुंचे। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.52 रुपये है। 15 रुपये से 21 रुपये के पार पहुंचे बैंक के शेयर यूको बैंक (Uco Bank) के शेयर 16 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 14.89 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 22 नवंबर 2022 को बीएसई पर 21.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में यूको बैंक के शेयरों में 40 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। यूको बैंक के शेयर 21 नवंबर 2022 को 18.71 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। यूको बैंक का मार्केट कैप करीब 24,522 करोड़ रुपये है। एक महीने में बैंक के शेयरों में आया 65% का उछाल यूको बैंक के शेयरों में पिछले 1 महीने में करीब 65 पर्सेंट का उछाल आया है। बैंक के शेयर 24 अक्टूबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 12.50 रुपये के स्तर पर थे। यूको बैंक के शेयर 22 नवंबर 2022 को 21.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो यूको बैंक के शेयरों ने इस पीरियड में इनवेस्टर्स को करीब 78 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक यूको बैंक (Uco Bank) के शेयरों ने करीब 55 पर्सेंट का रिटर्न निवेशकों को दिया है। डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।