Wednesday , January 1 2025
Home / छत्तीसगढ़ / रमन ने किया पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय के भवन का लोकार्पण

रमन ने किया पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय के भवन का लोकार्पण

रायपुर 13 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज यहां नया रायपुर के सेक्टर 24 में पंजाब नेशनल बैंक के रायपुर मंडल कार्यालय के लगभग 12 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण किया।

डा.सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह खुशी का अवसर है जब मुझे नया रायपुर के पहले बैंक का लोकार्पण का अवसर प्राप्त हुआ है।अब नया रायपुर में बैकिंग सुविधाओं का लाभ भी तेजी से मिलेगा।उन्होंने कहा यह पूर्णतः स्वदेशी बैंक है।इस बैंक की शुरूआत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लालाराजपत राय ने की थी। बैंक ने स्थापना के बाद से तेजी से बैकिंग सुविधाओं का विस्तार किया और इसकी 112 से ज्यादा शाखाएं कार्यरत हैं।

उन्होने कहा कि मुझे खुशी हुई कि पंजाब नेशनल बैंक की प्राथमिकता में, प्रदेश के वन क्षेत्र के गांव, किसान है। बैंक द्वारा प्रदेश के ग्रामीणों के प्रशिक्षण के कार्य किए जा रहे है और उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत ऋण प्रदान किए जा रहे हैं। यह बैंक द्वारा किए जा रहे कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कार्यों का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि नया रायपुर में तेजी से सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। यहां राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान, छह हजार से अधिक आवासीय मकान, मंत्रालय, संचालनालय, जंगल सफारी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। साथ गोल्फ कोर्स का निर्माण भी जल्द पूर्ण हो जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारतीय डाक विभाग के विशेष आवरण का विमोचन किया। उन्होंने बारनवापारा के विस्थापित ग्राम लाटादादर के 63 ग्रामीणों को पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से एक-एक लाख रूपए का ऋण प्रदान किया और किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, 19 हितग्राहियों को बैटरी चलित रिक्शा, स्टेण्डप योजना के तहत एक हितग्राही को 20 लाख रूपए का ऋण स्वीकृति पत्रक प्रदान किया।