Tuesday , October 28 2025

बलौदाबाजार-भाटापारा : बुडगहन नाला में महिला का शव का मिलने से हड़कंप

कोंडागांव वनमंडल में भ्रष्टाचार और लापरवाही का जंगलराज साफ दिखाई दे रहा है। यहां न तो डीएफओ को कुछ पता है, न रेंजर को—पूरा सिस्टम डिप्टी रेंजर और बीटगार्ड के भरोसे चल रहा है। फील्ड के ये अधिकारी न तो अपने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट देते हैं और न ही रेंज ऑफिसर कुछ जानने की कोशिश करते हैं। हाल ही में ऐसे दो मामले सामने आए हैं जिन्होंने वन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुडगहन नाला में आज सुबह एक अज्ञात शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28.10.2025 की प्रातः स्थानीय ग्रामीणों ने नाला किनारे एक शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

प्रारंभिक जांच में यह शव किसी महिला का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा ग्रामवासियों से पूछताछ की जा रही है एवं पंचनामा कार्यवाही के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि शव कितने दिन पुराना है या मौत किन परिस्थितियों में हुई, परंतु घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। लगातार जिले में अज्ञात शवों के मिलने से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जांच पूरी होते ही विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।