Saturday , January 17 2026

अब 7वीं से लेकर 12वीं पास अभ्यर्थी भी इन नौकरियों के लिए कर सकते हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी का बेहतरीन अवसर आया है. खास बात यह है कि 7वीं पास से लेकर 12वीं पास अभ्यर्थी भी इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल कैंट में क्लर्क, चपरासी, सफाई कर्मचारी सहित कई पदों पर नौकरियां निकली हैं. ऐसे में भर्ती वैकेंसी की सभी डिटेल चेक कर जल्दी से जल्दी फ़ार्म भर लें.

इन पदों पर होंगी भर्तियां:-
दरअसल यह भर्ती औरंगाबाद छावनी परिषद ने निकाली है. जिसके तहत क्लर्क के 4, ड्रेसर के 1, इलेक्ट्रिशियन के 1, लैब असिस्टेंट के 1, माली के 1, मज़दूर के 1, दाई के 1, चपरासी के 3, पंप ऑपरेटर के 1, सफ़ाई कर्मचारी के 16 एवं वॉल्व मैन के 1 पद भरे जाएंगे.

शैक्षिक योग्यता:-
जूनियर क्लर्क – ग्रेजुएशन की डिग्री
ड्रेसर – 10वी पास के साथ CMD का सर्टिफ़िकेट
इलेक्ट्रिशियन – 10वी पास के साथ इलेक्ट्रिशियन में आईटीआई
लैब असिस्टेंट – 12वीं पास के साथ DMLT पास
माली – 10वी पास के साथ माली का सर्टिफ़िकेट कोर्स
मज़दूर – 7वीं पास
मिडवाइफ – 12वीं पास के साथ नर्स मिजवाइफरी का कोर्स
चपरासी – 10वी पास
पंप ऑपरेटर – 10वीं अथवा 12वीं पास के साथ पंप ऑपरेटर में आईटीआई
सफ़ाई कर्मचारी – 7वीं पास
वॉल्व मैन – 10वीं पास

ऐसे करें आवेदन:-
इच्छुक कैंडिडेट्स को आधिकारिक पोर्टल aurangabad.cantt.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. इसके बाद निम्नलिखित पते पर 6 जनवरी से पहले भेजना होगा.
Chief Executive Officer
Office of the Aurangabad Cantonment Board,
Bungalow No. 10, Opposite Income Tax Office, Nagar Road, Cantonment
Aurangabad – 431 002 (Maharashtra)

आयु सीमा:-
पदों के लिए 21-30 वर्ष के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इसमें आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी.

Using pulleys, we decreased the spins of our last axis that rotates with rpm speed. However, since the robot is programmed with AI, it can do a lot better. Entre ou cadastre-se no Facebook para conectar-se com seus amigos, parentes e pessoas From the culinary point of view, it is useful to consider the Indian subcontinent to be the entire historical region encompassed prior to independence since August, it is usual to distinguish broadly between northern and southern styles of Indian cuisine, recognising that within those categories are innumerable sub-styles and variations.