Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / एयरटेल पर आधार नंबर के जरिए सिम कार्ड का सत्यापन करने पर लगी रोक

एयरटेल पर आधार नंबर के जरिए सिम कार्ड का सत्यापन करने पर लगी रोक

नई दिल्ली 17 दिसम्बर।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने भारती एयरटेल और एयरटेल भुगतान बैंक को मोबाइल उपभोक्ताओं के आधार नंबर के जरिए सि‍म कार्ड का सत्यापन कराने से अस्थाई तौर पर रोक दिया है।

भारती एयरटेल पर अपने ग्राहकों को सूचित किए बिना ई-के.वाई.सी. प्रक्रिया के जरिए उनके भुगतान बैंक खाते खोलने का आरोप है।प्राधिकरण ने एलपीजी सब्सिडी लेने के लिए इन खातों के इस्तेमाल के आरोपों पर भी कड़ी आपत्ति की है।

प्राधिकरण ने प्राइसवाटर हाउस कूपर्स कम्पनी को भारती एयरटेल और एयरटेल भुगतान बैंक का आडिट कराने का आदेश दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे आधार अधिनियम का पालन कर रहे हैं या नहीं।