नई दिल्ली 17 दिसम्बर।ध्वनि की गति से भी तेज मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र ब्रम्होस को सुखोई युद्धक विमानों में लगाने का काम शुरू हो गया है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि ऐसे 40 विमानों में ये प्रक्षेपास्त्र प्रणाली लगाई जाएगी। इसके लिए हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की कार्यशालाओं में सुखोई विमानों की संरचना में संशोधन किया जाएगा।यह काम 2020 तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है।इससे भारतीय वायुसेना की एक बड़ी जरूरत को पूरा किया जा सकेगा।
सुखाई-30 विमान में लगाए जाने वाला ब्रम्होस सबसे भारी हथियार है।इसे विश्व का सबसे अधिक तेजी से मार करने वाला सुपरसोनिक प्रक्षेपास्त्र बताया जाता है।