Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / रमन ने चुनावी वादों को याद दिलाते राहुल पर साधा निशाना

रमन ने चुनावी वादों को याद दिलाते राहुल पर साधा निशाना

रायपुर 24 अगस्त।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने गांधी परिवार के नेतृत्व को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  पर आज फिर निशाना साधा।

डा.सिंह ने आज किए ट्वीट में राज्य में विधानसभा चुनावों के दौरान उनके किए चुनावी वादों को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार! –

उन्होने कहा कि..न शराबबंदी हुई -न रोजगार मिला -न बेरोजगारी भत्ता -न नियमितीकरण हुआ -न दो साल का बोनस मिला -न धान खरीदी का पूरा पैसा मिला -रेप,हत्या,लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं -भूपेश टैक्स लगाकर अवैध वसूली चल रही है..। लिस्ट बहुत लंबी है…।