Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से मात देकर सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से मात देकर सीरीज पर किया कब्जा

विशाखापत्‍तनम 17 दिसम्बर।भारत ने विशाखापत्‍तनम में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर आज तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

जीत  के लिए जरूरी 216 रन के लक्ष्‍य को टीम इंडिया ने 32.1  ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।बल्‍लेबाजों के लिए मददगार विकेट पर चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 215 के स्‍कोर पर समेटने में निर्णायक भूमिका निभाई।

एक समय श्रीलंका का स्‍कोर एक विकेट पर 136 रन था और वह छह रन प्रति ओवर के औसत से 300 रन से अधिक का स्‍कोर बनाती नजर आ रही थी. लेकिन सेट बैट्समैन सदीरा समरविक्रमा (42)और उपुल थरंगा के आउट होते ही स्थिति में नाटकीय मोड़ आया और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने लगातार विकेट लेते हुए 44.5 श्रीलंका को 215 रन पर ढेर कर दिया।

भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाकर जीत हासिल की। शि‍खर धवन 100 और दिनेश कार्तिक 26 रन बनाकर नॉट आउट रहे।अब दोनों टीमों के बीच तीन ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला कटक में बुधवार को होगा।