दारागंज इलाके में रहने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सैदाबाद में स्थित एक स्कूल में सहायक शिक्षिका है। उसने दारागंज थाने में एक शिक्षक के खिलाफ धमकी और गाली देने की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि रात उनके मोबाइल पर आरोपी शिक्षक ने काल किया। उनसे आपत्तिजनक, अमर्यादित और गंदी बातें की। विरोध करने पर शिक्षिका और उनके पति को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इससे पूर्व भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। आखिर में परेशान होकर शिक्षिका ने पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस को कहा कि एक महिला खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India