Monday , February 24 2025
Home / खेल जगत / भारत के लिए बुरी खबर, प्रैक्टिस सेशन के दौरान केएल राहुल हुए घायल.. 

भारत के लिए बुरी खबर, प्रैक्टिस सेशन के दौरान केएल राहुल हुए घायल.. 

दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल इंजर्ड हो गए हैं। उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लगी है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह ठीक हों लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम इंडिया को बिना केएल राहुल के उतरना पड़ सकता है। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान चेतेश्वर पुजारा को मिल सकती है। हालांकि, टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने यह संकेत दिया है कि चोट गंभीर नहीं है।