Monday , October 14 2024
Home / देश-विदेश / बेटी के जन्मदिन में पहुंचे पिता को पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज

बेटी के जन्मदिन में पहुंचे पिता को पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज

बेटी के जन्मदिन में पहुंचे पिता को पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीट दिया। पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को नया शहर रामपुर जिला सहारनपुर निवासी विनीत ने तहरीर देकर बताया कि 17 दिसंबर को पुत्री का जन्मदिन था।

पत्नी पूजा ने फोन कर जमन्दिन में लिए रुड़की बुलाया था। आरोप है कि पत्नी ने अपने भाइयों और एक अन्य के साथ मिलकर कमरे में बंद कर लिया था। लाठी-डंडों और रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह खुद को वहां से बचाकर भागा था। मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने पर मेडिकल कराया था।

पुलिस को मामले में तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मारपीट के मामले में पूजा, दीपक, सौरभ और शिवम निवासी गली नंबर 4 श्याम नगर सुनहरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।