Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / प्रद्युम्न हत्या मामले में आरोपी छात्र पर चलेगा व्यस्क के रूप में मुकदमा

प्रद्युम्न हत्या मामले में आरोपी छात्र पर चलेगा व्यस्क के रूप में मुकदमा

गुडगांव 20 दिसम्बर।किशोर न्यायिक बोर्ड ने कहा है कि यहां के रयान स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के आरोपी पर वयस्क के रूप में मुकदमा चलाया जाएगा।

बोर्ड में याचिका दायर की गई थी जिसमें कहा गया था कि आरोपी को वयस्क मानते हुए उस पर मुकदमा चलाया जाए, न कि बाल अपराधी के तौर पर।इसी याचिका को देखते हुए बोर्ड ने यह आदेश पारित किया है। इससे पहले बोर्ड ने 11वीं कक्षा के छात्र की जमानत याचिका रद्द कर दी।

इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) कर रही है।हरियाणा पुलिस ने पहले इस मामले स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी बताया था,लेकिन बाद में सीबीआई ने जांच में स्कूल के कक्षा 11 में पढ़ने वाले एक छात्र को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया।हत्या के इस आरोपी छात्र का मामला किशोर न्यायालय में नही चले इसके लिए याचिका दायर की गई थी।